Demo

रुद्रपुर की राजनीति में हलचल मचाने वाली बड़ी खबर सामने आई है। नगर निगम के मेयर पद के निर्दलीय उम्मीदवार और पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल तथा उनके भाई संजय ठुकराल ने अपना पर्चा वापस लेने का निर्णय लिया है। यह फैसला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में हुई वार्ता के बाद लिया गया। दोनों अब भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा का समर्थन करेंगे।

समर्थकों की सहमति के बाद लिया फैसला

पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने बताया कि उन्होंने यह निर्णय अपने समर्थकों से चर्चा के बाद लिया। देहरादून में सीएम धामी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से मुलाकात के बाद ठुकराल ने रुद्रपुर आकर अपने समर्थकों से बातचीत की। इसके बाद उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में दाखिल पर्चा वापस लेने का ऐलान किया।

ठुकराल की सियासी मुलाकातों ने बढ़ाई हलचल

निकाय चुनाव में राजकुमार ठुकराल लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। बुधवार को अचानक देहरादून पहुंचकर मुख्यमंत्री और भाजपा संगठन के पदाधिकारियों से मुलाकात ने सियासी पारा चढ़ा दिया। इस मुलाकात के बाद रुद्रपुर में ठुकराल की भाजपा में वापसी को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं।

वायरल ऑडियो ने फिर मचाया विवाद

देहरादून में सीएम धामी से मुलाकात के बाद रुद्रपुर में ठुकराल का कथित ऑडियो वायरल हो गया। यह ऑडियो पहले भी विधानसभा चुनाव के दौरान चर्चा में आया था। इसमें ठुकराल पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप है। हालांकि ठुकराल ने इसे फर्जी बताते हुए विरोधियों की साजिश करार दिया। उनका कहना है कि यह ऑडियो एआई तकनीक से छेड़छाड़ कर बनाया गया है।

विरोधियों ने जताया आक्रोश, पुतला फूंका

ऑडियो वायरल होने के बाद ठुकराल के विरोधियों ने रंपुरा और ट्रांजिट कैंप में उनका पुतला फूंका। विधायक शिव अरोरा ने प्रेस कांफ्रेंस कर ठुकराल पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ठुकराल की भाषा ने मर्यादा की सभी सीमाएं लांघ दी हैं। उनका सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए और पुलिस प्रशासन को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा को मिलेगा समर्थन

इस पूरे घटनाक्रम के बाद यह साफ हो गया है कि राजकुमार ठुकराल और उनके भाई संजय ठुकराल भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा को चुनाव में समर्थन देंगे। ठुकराल के इस फैसले से रुद्रपुर की राजनीति में नए समीकरण बनते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढें- कोहरे के कारण देहरादून एयरपोर्ट पर हवाई यातायात प्रभावित, कई उड़ानों का समय बदला

Share.
Leave A Reply