Demo

उत्तराखंड के देहरादून जिले में मारपीट के एक मामले में कोतवाली में समझौता होने के बाद भी हिंसा थमने का नाम नहीं लिया। आरोपियों ने समझौते के बाद स्कॉर्पियो सवार युवकों पर हमला कर दिया। कार में जमकर तोड़फोड़ की गई और एक युवक को खुखरी से गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने जेसीबी संचालक की शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।घटना विकासनगर की है, जहां रघुवीर सिंह, जो पसोली लांघा गांव का निवासी है और जुड्डो में जेसीबी चलाता है, ने बताया कि शनिवार को कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की। मारपीट करने वालों में आशीष राणा, नवीन, करण सिंह चौधरी, मुकुल राणा, अक्षय ठाकुर, और सन्ना सिद्दीकी शामिल थे। रघुवीर ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की मध्यस्थता में कोतवाली में समझौता हुआ। समझौते के बाद, जब रघुवीर अपने मित्र शुभम तोमर की स्कॉर्पियो कार में अन्य दोस्तों ऋषभ चौहान, शुभम पंत, और अजय चौहान के साथ घर लौट रहे थे, तो सरकारी अस्पताल के पास आरोपियों ने उनकी कार को रोक लिया। आरोपियों ने तलवार, खुखरी और लाठियों से कार पर हमला कर दिया। इस हमले में शुभम तोमर के गले पर खुखरी से वार किया गया। हमले से बचने के लिए उन्होंने कार को अंदर से लॉक कर लिया। घटना के समय भीड़ इकट्ठा होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए।वहीं, कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और बलवे सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपियों में से कुछ सेना से जुड़े हुए हैं।

यह भी पढें- उत्तराखंड में भारी विरोध के बाद दिल्ली में केदारनाथ धाम के नाम से मंदिर निर्माण पर रोक, धामी सरकार बनाएगी सख्त कानून

Share.
Leave A Reply