भू-कानून समन्वय समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि उत्तराखंड में रोजगार, नौकरी, जल, जंगल, और जमीन पर बाहरी लोगों का कब्जा बढ़ता जा रहा है। बाहरी लोगों की संख्या अब 40 लाख से अधिक हो चुकी है। इसी संदर्भ में मूल निवास, भू-कानून और गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग को लेकर कर्णप्रयाग और ग्वालदम में बैठकों का आयोजन किया गया। इन बैठकों में 1 सितंबर को गैरसैंण में होने वाली महारैली की सफलता के लिए चर्चा की गई। डिमरी ने बताया कि 31 अगस्त को कर्णप्रयाग में मशाल जुलूस निकाला जाएगा और लाउडस्पीकर के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों से महारैली में शामिल होने की अपील की जाएगी। ग्वालदम में समिति के सदस्य नारायण सिंह बिष्ट ने भी रैली के समर्थन के लिए स्थानीय लोगों से सहयोग की मांग की। इन बैठकों में समिति के पदाधिकारी और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही।
यह भी पढें- पौड़ी के युवक ने देहरादून के होटल में लगाई फांसी, दरवाजा तोड़ने पर पुलिस को मिला शव