Demo

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में हुए भीषण बस हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों और घायलों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

घायलों को बेहतर इलाज के निर्देश

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी पौड़ी को निर्देश दिया है कि अस्पताल में भर्ती घायलों को हर संभव बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत हो, तो गंभीर घायलों को तुरंत हायर सेंटर रेफर किया जाए। सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

हादसे का भयावह मंजर

यह हादसा पौड़ी से देहलचौरी जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुआ। बताया जा रहा है कि बस में कुल 28 यात्री सवार थे। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 21 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई है, वहीं घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

सड़क हादसों पर रोकथाम की जरूरत

उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा उपायों और प्रशासन की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

यह हादसा राज्य में सड़क सुरक्षा और बेहतर चिकित्सा सुविधा की आवश्यकता को रेखांकित करता है।

यह भी पढें- देहरादून में सीएम धामी का बयान – ट्रिपल इंजन सरकार से तेज होगा विकास, भाजपा प्रत्याशी के लिए की समर्थन की अपील

Share.
Leave A Reply