Demo

उत्तराखंड में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों जौलीग्रांट में एक हाथी ने दंपती की जान ले ली थी, और अब रुड़की के बुग्गावाला क्षेत्र में एक और दर्दनाक घटना सामने आई है। गुरुवार सुबह बुग्गावाला थाना क्षेत्र के हरिपुर टोंगिया गांव के निवासी सोमपाल सिंह (50) पर हाथी ने हमला कर उनकी जान ले ली।

पुत्रवधू से मिलकर लौट रहे थे घर
सोमपाल सिंह की पुत्रवधू बुग्गावाला के एक अस्पताल में भर्ती थी। गुरुवार सुबह वह अस्पताल में उसे देखकर पैदल ही घर लौट रहे थे। जब वह बुग्गावाला और हरिपुर टोंगिया गांव के बीच नदी के पास पहुंचे, तभी अचानक एक जंगली हाथी ने उन पर हमला कर दिया। हाथी ने उन्हें पटक-पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों ने किसी तरह भगाया हाथी
घटना के दौरान खेतों में काम कर रहे आसपास के ग्रामीणों ने शोर मचाकर किसी तरह हाथी को वहां से भगाया। इसके बाद उन्होंने तुरंत वन विभाग और मृतक के परिवार को घटना की सूचना दी।

मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष बुग्गावाला मनोज शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

हाथियों के बढ़ते हमले चिंता का विषय
यह पहली बार नहीं है जब इस क्षेत्र में हाथी ने इंसानों पर हमला किया हो। स्थानीय लोग हाथियों के बढ़ते आतंक से परेशान हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और हाथियों को आबादी से दूर रखने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

यह भी पढें- उत्तराखंड की बेटी राघवी बिष्ट का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन, वनडे सीरीज में आयरलैंड के खिलाफ दिखाएंगी दमखम

Share.
Leave A Reply