Demo

रुद्रपुर में महिला उत्पीड़न के विरोध में मंगलवार को महिला कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए पुलिस कार्यालय की ओर कूच किया। भारी संख्या में जुटी महिला कार्यकर्ताओं ने पुलिस द्वारा लगाए गए दो बैरिकेडिंग को पार करते हुए धरना दिया।

विरोध प्रदर्शन के दौरान, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला की पुलिस कर्मियों के साथ तीखी झड़प हुई, जिसमें धक्का-मुक्की भी शामिल थी। कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और एसएसपी कार्यालय तक पहुंचने की मांग पर अड़ी रहीं।

यह भी पढें- Uttarakhand: भूकंप की चपेट में देहरादून नियमों को ताक पर रखकर खड़े हो रहे हैं बहुमंजिला भवन

ज्योति रौतेला ने बैरिकेडिंग के ऊपर से जाने का प्रयास किया, जिसे पुलिस कर्मियों ने नाकाम कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान माहौल अत्यधिक तनावपूर्ण रहा, जिसमें महिला कार्यकर्ताओं की दृढ़ता और पुलिस की मुस्तैदी दोनों ही देखने को मिली।

Share.
Leave A Reply