चंपावत जिले के लोहाघाट में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। गुमदेश के पुल्ला के पास बिल्देधार इलाके में एक बरात का वाहन अचानक अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग और प्रशासन की टीम तुरंत राहत और बचाव कार्य में जुट गई। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। इस हादसे से इलाके में शोक की लहर है, और लोग इस दर्दनाक घटना को लेकर दुखी हैं।

यह भी पढें- देहरादून के सरकारी स्कूलों में एलईडी स्क्रीन से होगी ऑनलाइन पढ़ाई, हुडको का 3.5 करोड़ का प्रोजेक्ट अंतिम चरण में

Share.
Leave A Reply