कोटद्वार तहसील क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता के पति के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पीड़िता वर्तमान में आठ माह की गर्भवती है और एम्स ऋषिकेश में भर्ती है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक जयपाल सिंह चौहान ने जानकारी दी कि पीड़िता का विवाह करीब एक वर्ष पूर्व हुआ था। विवाह के समय पीड़िता नाबालिग थी।
यह भी पढें- रुद्रप्रयाग में दर्दनाक हादसा: खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत, चार घायल
महिला उप निरीक्षक ने पीड़िता के बयान लेने के बाद एम्स पुलिस चौकी में जीरो एफआईआर दर्ज की और मामला कोटद्वार पुलिस को सौंप दिया।इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पीड़िता की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।