Demo

देर रात उत्तर प्रदेश की एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी आयरिश पुल के पास गंगा में गिर गई। गाड़ी में चार लोग सवार थे। गाड़ी के गिरते ही जोर-जोर से शोर मचाने लगे, जिससे वहां चीख-पुकार मच गई। आसपास के स्थानीय निवासियों ने तत्परता दिखाते हुए किसी तरह सभी को बाहर निकाला।घटना से दहशत में आए चारों लोग बेहोश हो गए। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।

यह भी पढें- मौसम की मार: पांच जनपदों में भारी वर्षा की चेतावनी, अगले तीन दिनों में फिर से बरपेंगे बादल।

एसडीएम अजय वीर सिंह और सीओ जूही मनराल ने मौके पर पहुंचकर सभी को जिला अस्पताल भिजवाया। फिलहाल सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं, लेकिन बचाए गए चारों सवारों को अभी तक होश नहीं आया है। सीओ जूही मनराल ने बताया कि प्राथमिक दृष्टि से दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार या ड्राइवर को झपकी आना हो सकता है। हालांकि, दुर्घटना की असल वजह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।

Share.
Leave A Reply