हरिद्वार में अपराधियों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को मेन बाजार में डकैती की वारदात के बाद, आज दिनदहाड़े ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के शंकर आश्रम तिराहे पर एक महिला से चेन लूट ली गई। महिला पैदल जा रही थी, तभी बाइक पर सवार दो बदमाश तेजी से आए और पलक झपकते ही उसके गले से चेन छीनकर फरार हो गए।
लूट के दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। शहर में लगातार हो रही इन घटनाओं से लोगों में खौफ का माहौल है।
यह भी पढ़ें – देहरादून में शराब तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई: SOG देहात भंग, दो दर्जन पुलिसकर्मी हटाए गए।