Demo

बुधवार को हरिद्वार में भारी वर्षा ने तबाही मचाई। खड़खड़ी क्षेत्र की सूखी नदी में अचानक आए सैलाब ने कांवड़ यात्रियों के खाली खड़े ट्रक को बहा लिया। भूपतवाला, हरिद्वार, नया हरिद्वार, कनखल और ज्वालापुर की कई कालोनियों में जलभराव हो गया, जिससे कांवड़ यात्रियों के मार्ग में बदलाव करना पड़ा।

यह भी पढें- केदारनाथ हेली सेवा से 50 करोड़ के राजस्व की उम्मीद, टिकट बुकिंग में अनियमितताएँ बनीं चुनौती

सुमन नगर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ने गढमीरपुर सुमन नगर हरिद्वार के रपटा पुल को जेसीबी की मदद से खुलवा दिया, जो बुधवार रात से बाधित था। खड़खड़ी चौकी प्रभारी संजीत कंडारी ने बताया कि ट्रक को निकालने के प्रयास बारिश रुकने के बाद किए जाएंगे। इससे पहले, 25 जून को भी इसी स्थान पर भारी बारिश के कारण आठ गाड़ियाँ नदी में बह गई थीं। यह बरसाती नदी अक्सर सूखी रहती है, लेकिन बारिश के समय अचानक पानी आने पर वहां खड़े वाहन बह जाते हैं।

Share.
Leave A Reply