Demo

बहादराबाद थाना क्षेत्र में कांवड़ियों द्वारा हुड़दंग मचाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। गुरुवार देर रात टोल प्लाजा के पास डीजे के सामने नाच रही भीड़ को हटाने के प्रयास में दरोगा सुधांशु कौशिक पर हमला कर दिया गया। दरोगा ने यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए भीड़ को हटने का आदेश दिया था, लेकिन कांवड़ियों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए।इस घटना में एएसपी सदर के गनर सतीश का मोबाइल भी छीन लिया गया, जिसके कारण टोल के दोनों ओर कई किलोमीटर तक जाम लग गया।

यह भी पढें- उत्तराखंड: नर्सिंग अफसर भर्ती में फर्जी स्थायी निवास प्रमाणपत्र का चौंकाने वाला खुलासा

मामले को शांत कराने के लिए देर रात पुलिस फोर्स और आला अधिकारियों को हस्तक्षेप करना पड़ा। थाना अध्यक्ष नरेश राठौर ने बताया कि हुड़दंग, मारपीट और मोबाइल लूटने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Share.
Leave A Reply