18 अगस्त को गैरसैंण में हुए विधानसभा सत्र में ड्यूटी पर जाने के लिए रवाना हुए कांस्टेबल कैलाश भट्ट की रविवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। देहरादून में तैनात भट्ट का शव सप्तऋषि फ्लाईओवर पर अर्धनग्न अवस्था में पाया गया। पुलिस को उनके शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। शव के पास उनकी कार खड़ी मिली, जिसमें वर्दी और अन्य सामान मौजूद था। कांस्टेबल के ड्यूटी पर न पहुंचने के बाद उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
यह भी पढें- देहरादून में भूकंप के झटके, 3.1 तीव्रता मापी गई, तीन दिन तक होगी सख्त निगरानी
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।