Demo

देहरादून। एमकेपी कॉलेज की बीए की एक छात्रा ने शनिवार को संदिग्ध हालात में जहर खा लिया, जिससे उसकी हालत बेहद नाजुक हो गई। छात्रा को तत्काल दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर उसकी गंभीर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और छात्रा के होश में आने का इंतजार कर रही है ताकि जहर खाने के कारणों का पता लगाया जा सके।

धारा चौकी के प्रभारी हर्ष अरोड़ा ने बताया कि घटना दोपहर करीब ढाई बजे की है, जब एमकेपी कॉलेज से पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक छात्रा ने जहर खा लिया है और उसकी हालत बिगड़ रही है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने एंबुलेंस मंगाकर छात्रा को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस ने छात्रा के बैग की तलाशी ली तो उसमें से एक और जहर की शीशी बरामद हुई।फिलहाल पुलिस ने छात्रा के परिवार को सूचित कर अस्पताल बुला लिया है, लेकिन छात्रा की हालत इतनी गंभीर है कि वह बयान देने की स्थिति में नहीं है। पुलिस उसके बयान का इंतजार कर रही है ताकि यह समझा जा सके कि आखिर उसने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया। मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें – रुड़की में बदमाशों की एटीएम काटने की कोशिश विफल, लोगों ने शटर बंद कर आरोपियों को पकड़ा।

Share.
Leave A Reply