Demo

देहरादून में गणेश महोत्सव के दौरान मामूली विवाद में हवाई फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा अभी भी फरार है। घटना 14 सितंबर को हकीकत राय पार्क, मन्नू गंज में आयोजित गणेश महोत्सव के दौरान हुई। मुकेश प्रजापति, निवासी डांडीपुर मोहल्ला, ने इस संबंध में कोतवाली नगर में शिकायत दर्ज कराई थी।शिकायत के अनुसार, आशीष बजरंगी, बिलाल, और करन अदलखा नाम के तीन लोगों ने आयोजन स्थल पर जबरन खाना मांगने की कोशिश की। समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा समझाने पर आशीष बजरंगी ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अपनी पिस्तौल निकालकर हवाई फायर कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी अजय सिंह ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए। कोतवाली इंस्पेक्टर चंद्रभान सिंह ने बताया कि बिलाल, निवासी धामावाला, और करन अदलखा, निवासी डांडीपुर मोहल्ला, को पुलिस ने मन्नू गंज क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी आशीष बजरंगी अभी भी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

यह भी पढ़ें – सीएम धामी की उत्तराखंड के गांवों के लिए बड़ी घाेषणा , शहर के बाद गांवों में शुरू होगी ये व्यवस्था

Share.
Leave A Reply