हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज के खेल मैदान में चल रही नुमाइश के अंतिम दिन सस्ती चीजों की मांग को लेकर शनिवार देर रात भारी बवाल हुआ। बताया जा रहा है कि बरेली, बदायूं, मुरादाबाद, अलीगढ़ सहित कई अन्य शहरों से आए दुकानदारों के बीच हिंसा तब भड़क उठी जब कुछ युवकों ने सस्ता सामान न मिलने पर दुकानदारों को धमकाया और उन पर हमला कर दिया।

बदायूं निवासी हर्षित, जो कि खिलौनों की दुकान चला रहे थे, ने बताया कि शनिवार रात करीब एक बजे 25-30 लड़कों का एक समूह नुमाइश में दाखिल हुआ और जबरन कम दाम पर सामान की मांग करने लगे। दुकानदारों के विरोध करने पर उनमें से एक युवक, जो खुद को पार्किंग कर्मी बता रहा था, ने तमंचा दिखाकर दुकानदारों को धमकाया। इसके बाद उसने हर्षित पर हमला कर दिया और उसे अधमरा कर दिया।

हमलावरों ने हर्षित के चेहरे पर रॉड से वार किया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और होंठ पर टांके लगाने पड़े।घटना के बाद, देर रात लगभग डेढ़ बजे बड़ी संख्या में दुकानदार कोतवाली पहुंचे और पुलिस को शिकायत दी। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने जानकारी दी कि घटना की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े- सोमवती अमावस्या के अवसर पर हरकी पौड़ी पर श्रद्धालुओं का सैलाब, तड़के से ही पवित्र स्नान के लिए उमड़ी भीड़

Share.
Leave A Reply