Demo

गोरखपुर चौक के पास एक सर्राफा दुकान में लूट की कोशिश उस समय नाकाम हो गई जब दुकान बंद कर रही महिला ने हमलावरों से बहादुरी दिखाते हुए खुखरी छीन ली। घटना शुक्रवार रात करीब 9 बजे की है, जब सर्राफ की पत्नी दुकान बंद कर रही थी। उसी दौरान दो युवक वहां पहुंचे और एक ने महिला पर खुखरी से वार करने का प्रयास किया। महिला ने बिना घबराए साहस दिखाया और हमलावर के हाथ से खुखरी छीन ली। इस बीच, उसके शोर मचाने पर दुकान का मालिक भी मौके पर पहुंचा, जिस पर आरोपियों में से एक ने हमला करने की कोशिश की। दोनों आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें आगे जाकर पकड़ लिया। घटना की सूचना मिलते ही आईएसबीटी चौकी प्रभारी देवेश खुगशाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से खुखरी भी बरामद की।###

उधारी और महंगे शौक बने अपराध की वजह

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम सिद्धार्थ मेहरा (निवासी वैशाली, गाजियाबाद) और सानिध्य गुरुंग उर्फ मन्नू गुरुंग (निवासी जोशी मोहल्ला, भगवानपुर, सेलाकुई) बताए। सिद्धार्थ एक स्थानीय विश्वविद्यालय से बीसीए कर रहा है, जबकि उसका साथी सानिध्य पिज्जा की दुकान में काम करता है। सिद्धार्थ के पिता वायुसेना में अधिकारी हैं, लेकिन महंगे शौक और कर्ज में डूबने के कारण दोनों ने अपराध का रास्ता अपनाने का फैसला किया।आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कई दिनों तक गोरखपुर चौक स्थित इस सर्राफा दुकान की रैकी की थी और कर्ज चुकाने के लिए लूट की योजना बनाई थी। हालांकि, महिला की सूझबूझ और स्थानीय लोगों की सतर्कता ने उनकी कोशिशों पर पानी फेर दिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढें- रुड़की रेलवे ट्रैक पर मिला खाली गैस सिलेंडर, बेपटरी करने की साजिश

Share.
Leave A Reply