काशीपुर: उत्तराखंड के खड़गपुर देवीपुरा क्षेत्र में चार दिन पहले पानी से भरे प्लॉट में संदिग्ध हालात में मृत मिले युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि पैसों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में युवक के ही दोस्तों ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।
हत्या की इस साजिश के तहत पहले युवक को नशे का इंजेक्शन दिया गया और फिर उसे पानी से भरे प्लॉट में धक्का देकर डुबो दिया गया। इस निर्मम हत्या को अंजाम देने वाले दोनों आरोपितों को पुलिस ने केवीआर हाईवे फ्लाई ओवर के नीचे से गिरफ्तार कर लिया है। घटना के समय मौके पर एक लॉक लगी कार भी पाई गई, जिससे पुलिस को अहम सुराग मिले।
काशीपुर की इस खौफनाक वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है, जहां दोस्ती का विश्वास टूट कर मौत का कारण बन गया।