उत्तराखंड के रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा को एक अज्ञात व्यक्ति ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के नाम पर कॉल कर मंत्री पद दिलाने के बदले तीन करोड़ रुपये की मांग की।
कॉल पर हुआ शक, रिकॉर्डिंग बनी सबूत
13 फरवरी को विधायक शिव अरोरा के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को जय शाह बताते हुए करीब 14 मिनट 22 सेकंड तक बातचीत की। उसने दावा किया कि वह अडानी के बेटे की शादी से लंदन से लौटा है और उत्तराखंड सरकार में तीन मंत्रियों को बदला जाना है, जिसमें विधायक का नाम भी शामिल है।
विधायक को संदेह हुआ तो उन्होंने फोन को लाउडस्पीकर पर डालकर अपने सहयोगी अभिषेक मिश्रा से बातचीत रिकॉर्ड करने को कहा। कुल 12 मिनट 51 सेकंड की रिकॉर्डिंग में कॉलर ने दिल्ली की राजनीति और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से संपर्क की बात कही। उसने दावा किया कि पार्टी फंड में तीन करोड़ रुपये देने पर मंत्री पद फाइनल किया जाएगा।
विधायक ने नहीं किया भरोसा, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
कॉलर के झांसे में न आकर विधायक ने उससे गृहमंत्री अमित शाह और नड्डा से सीधी बात कराने को कहा, जिस पर वह बहाने बनाने लगा। इसके बाद भी कई बार कॉल आई, लेकिन विधायक ने रिसीव नहीं किया।
शक होने पर विधायक के सहयोगी ने पुलिस को शिकायत दी, जिसके आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब कॉलर की पहचान करने में जुट गई है।
यह भी पढें- उत्तराखंड: छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी… सरकार देगी मेडिकल और इंजीनियरिंग की मुफ्त कोचिंग, जानें पूरी तैयारी!