आईआईटी रुड़की में तैनात एक जूनियर असिस्टेंट, शरद पंवार, ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों का आरोप है कि विभाग की एक महिला अधिकारी द्वारा लगातार उत्पीड़न के कारण शरद ने यह कदम उठाया। शरद पंवार, जो कि आईआईटी रुड़की के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (मेहता फैमिली स्कूल) में कार्यरत थे, ने मंगलवार देर शाम जहरीला पदार्थ खाया। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया।बुधवार को मृतक शरद पंवार के परिजन कोतवाली रुड़की पहुंचे और वहां हंगामा किया। उन्होंने आईआईटी की एक महिला अधिकारी पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी के अत्याचार से परेशान होकर शरद ने आत्महत्या की है। मृतक के जीजा संदीप कुमार ने बताया कि शरद को लगातार परेशान किया जा रहा था और तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया।मामले में मृतक कर्मचारी की पत्नी, दीपा, ने भी आरोपी अधिकारी के खिलाफ तहरीर दी है। कोतवाली रुड़की के एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
यह भी पढें- बैंक से धोखाधड़ी: नकली जेवर गिरवी रखकर 1.40 लाख का लोन हड़पने का मामला सामने आया।
शरद पंवार अपने पीछे पत्नी, छह माह की बेटी, 3 साल का बेटा और वृद्ध मां को छोड़ गए हैं।यह घटना आईआईटी रुड़की में प्रशासनिक व्यवहार और कार्यस्थल उत्पीड़न के मुद्दे पर सवाल उठाती है, और संबंधित अधिकारियों से उचित जांच की मांग की जा रही है।