Uttarakhand अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने Uttarakhand Police में सब इंस्पेक्टर के पदों (UKSSSC Uttarakhand Police SI Recruitment 2022) पर भर्ती के लिए vaccancy निकाली है। इन पदों (UKSSSC Uttarakhand Police SI Recruitment 2022) के लिए आवेदन करने की कल यानी 21 February आखिरी date है। जो भी उम्मीदवार अभी तक इन पदों (UKSSSC Uttarakhand Police SI Recruitment 2022) के लिए application नहीं किए हैं, वे UKSSSC की आधिकारिक website sssc.uk.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : बड़ी खबर- उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, सड़क निर्माण के समय पलटी JCB
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस link https://sssc.uk.gov.in/ के जरिए भी इन पदों (UKSSSC Uttarakhand Police SI Recruitment 2022) के लिए apply कर सकते हैं। साथ ही इस link https://sssc.uk.gov.in/files/posi3jan.pdf के माध्यम से आधिकारिक notification (UKSSSC Uttarakhand Police SI Recruitment 2022) चेक कर सकते हैं। इस भर्ती (UKSSSC Uttarakhand Police SI Recruitment 2022) अभियान के तहत कुल 221 पद भरे जाएंगे।
UKSSSC Uttarakhand Police SI Recruitment 2022 के लिए important date
Application करने की शुरुआत तिथि – 08 जनवरी 2022
Application करने की अंतिम तिथि – 21 फरवरी 2022
UKSSSC Uttarakhand Police SI Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण (Vacancy Details)
कुल पदों की संख्या- 221
सब-इंस्पेक्टर (सिविल पुलिस) – 65 पद
SI – 43 पद
गुलमायनक – 89 पद
Fire officer – 24 पद
UKSSSC Uttarakhand Police SI Recruitment 2022 के लिए योग्यता(Eligibility)मानदंड (criteria)
सब-इंस्पेक्टर, फायर ऑफिसर, गुलमायनक- उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए।
UKSSSC Uttarakhand Police SI Recruitment 2022 के लिए आयु सीमा (Age Range)
उम्मीदवारों की आयुसीमा 21 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
UKSSSC Uttarakhand Police SI Recruitment 2022 के लिए (salary)
सब-इंस्पेक्टर, गुलमयनक, फायर ऑफिसर- रु. 44,900 से रु. 1,42,400