नाले का निरीक्षण और सीवर लीकेज पर फटकार
नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में नाले के जरिए नैनीझील में सीवर पहुंचने की शिकायत पर कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने शुक्रवार को मेट्रोपोल से नैनादेवी मंदिर तक नाले का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नाले में खुले में बह रहे सीवर को लेकर जल संस्थान के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। आयुक्त ने जल संस्थान, पेयजल निगम, नगर पालिका और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सीवर लीकेज और घरों से निकलने वाले गंदे पानी की समस्या को तत्काल प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए।
सीवर लाइनों के लिए प्रस्ताव और झील की जांच के आदेश
जल संस्थान के एसई विशाल सक्सेना ने जानकारी दी कि नाले से जुड़े लगभग एक हजार घरों के सीवर का संयोजन है और पुरानी लाइनों को बदलने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। आयुक्त ने झील में पहुंचने वाले पानी की गुणवत्ता की नियमित जांच के लिए एसपीसीपी अधिकारियों को समय-समय पर पानी के सैंपल लेने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
डीएसए पार्किंग स्थल पर गंदगी मिलने पर कार्रवाई
मल्लीताल स्थित डीएसए मैदान के पार्किंग स्थल पर गंदगी और सफाई व्यवस्था की कमी को लेकर आयुक्त ने नाराजगी जताई। उन्होंने नगर पालिका के ईओ को निर्देश दिया कि पार्किंग स्थल संचालक के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाए। आयुक्त ने सफाई में लापरवाही के लिए ठेकेदार पर ₹15,000 का जुर्माना लगाने के आदेश दिए और पार्किंग स्थल पर 24 घंटे एक कर्मचारी की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा।
निर्माण सामग्री के अव्यवस्थित रख-रखाव पर चेतावनी
पंत पार्क क्षेत्र और भोटिया मार्केट में निर्माण सामग्री के बेतरतीब तरीके से फैले होने पर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसे जल्द से जल्द व्यवस्थित किया जाए। उन्होंने सार्वजनिक स्थलों से सामग्री हटाकर सुरक्षित स्थान पर रखने के निर्देश भी दिए।
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत का यह निरीक्षण नैनीताल के पर्यावरण और साफ-सफाई को लेकर उनकी गंभीरता को दर्शाता है। उन्होंने सभी विभागों को इस दिशा में ठोस कदम उठाने और समस्याओं का जल्द समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
यह भी पढें- Uttarakhand: आज और कल खुला रहेगा यह बैंक, निर्वाचन आयोग का आदेश; इन लोगों को मिलेगी बड़ी राहत