काशीपुर में दोस्तों के साथ ट्यूशन के लिए घर से निकले कक्षा छह के छात्र की नदी में डूबने से मौत हो गई। परिजनों के अनुसार ढेला नदी में पिचिंग के लिए डाले गए लोहे के जाल में पैर फंसने से छात्र ऊपर नहीं आ सका। कुंडा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी हेमराज सिंह, जो जिला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा के सुजननगर डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर हैं, का बेटा शशांक अपने तीन दोस्तों जतिन प्रताप सिंह (12), कार्तिक (13), और भानू (12) के साथ ट्यूशन जाने के लिए घर से निकला था। चारों ट्यूशन के बजाय ढेला नदी में नहाने चले गए। इसी दौरान शशांक का पैर फिसल गया और वह नदी में डूबने लगा। शशांक को बचाने के प्रयास में अन्य तीनों बच्चे भी नदी में डूबने लगे। चीख-पुकार सुनकर पास में क्रिकेट खेल रहे युवकों ने जतिन, कार्तिक और भानू को बचाकर पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया। शशांक का पता नहीं चला। बाद में गोताखोरों की मदद से शशांक को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बुधवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों के अनुसार बाईपास के पास ढेला नदी में पिचिंग कार्य चल रहा है जहां पत्थरों की पिचिंग के लिए लोहे का जाल डाला गया है। शशांक का एक पैर जाल में फंस गया और वह ऊपर नहीं आ सका। शशांक तीन भाईयों में सबसे छोटा था। अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें।
सीओ अनुषा बडोला ने कहा कि सोशल मीडिया एक अच्छा माध्यम है जिससे अभिभावक अपने बच्चों की गतिविधियों की जानकारी रख सकते हैं। स्कूल और कोचिंग संचालकों को भी अपने स्टूडेंट्स का अभिभावकों के साथ व्हाट्सएप ग्रुप बनाना चाहिए जिसमें बच्चों के स्कूल या ट्यूशन में आने की जानकारी शेयर की जाए।