ऋषिकेश से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां दिल्ली से अपनी नानी के घर आई 14 वर्षीय किशोरी गंगा नदी के तेज बहाव में बह गई। घटना रविवार दोपहर की है, जब किशोरी अपनी पड़ोस की सहेली के साथ गंगा स्नान के लिए नाव घाट पर गई थी।
नानी के घर छुट्टियां बिताने आई थी किशोरी
दिल्ली के नरेला निवासी रणबीर सनी की बेटी सुरूचि (14) अपनी नानी रेनू (पत्नी स्व. अरुण सनी) के घर मायाकुंड, ऋषिकेश आई थी। दोपहर में सुरूचि अपनी सहेली नेहा (15), पुत्री जोगिंदर साहनी के साथ गंगा में स्नान के लिए नाव घाट पहुंची। नहाने के दौरान अचानक सुरूचि नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गई और बहकर गंगा में ओझल हो गई।
सहेली नेहा सुरक्षित बाहर निकली, गंगा किनारे हड़कंप
घटना के समय नेहा किसी तरह खुद को संभालते हुए सकुशल नदी से बाहर निकलने में सफल रही। लेकिन सुरूचि के गंगा में डूब जाने से वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। त्रिवेणी घाट पर तैनात जल पुलिस और आपदा प्रबंधन दल के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
SDRF की डीप डाइविंग टीम का सर्च ऑपरेशन जारी
किशोरी के नहीं मिलने पर सूचना SDRF (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) को दी गई, जिसके बाद उनकी डीप डाइविंग टीम मौके पर पहुंची और गंगा में खोजबीन शुरू की। SDRF निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि देर शाम तक भी सुरूचि का कोई पता नहीं चल सका है, लेकिन रेस्क्यू अभियान लगातार जारी रहेगा। गंगा के तेज बहाव में किशोरी के बह जाने की इस घटना से क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल है। प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम राहत कार्य में जुटी हुई हैं, और हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि किशोरी का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके।
यह भी पढें- Uttarakhand:गुलदार के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल, दरांती से बचाई जान