Demo

नैनीताल में घूमने आए महाराष्ट्र के पर्यटकों को लाल-नीली बत्ती लगी गाड़ी का इस्तेमाल करना भारी पड़ गया। मल्लीताल कोतवाली के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब गाड़ी को रोका और बत्ती के बारे में पूछा तो गाड़ी के मालिक ने खुद को महाराष्ट्र के एक बड़े नेता का भांजा बताया। हालांकि, पुलिस ने उसकी बातों को नजरअंदाज करते हुए चालान कर दिया और बत्ती को उतारने का आदेश दिया।यह घटना मंगलवार को मल्लीताल कोतवाली के पास की है, जब एसआई प्रियंका मौर्य चेकिंग कर रही थीं।

उन्होंने देखा कि एक लाल-नीली बत्ती लगी गाड़ी वहां से गुजर रही थी। गाड़ी को रोककर जब उनसे बत्ती के इस्तेमाल का कारण पूछा गया, तो वाहन सवार ने प्रभाव जमाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया और तुरंत कार्रवाई की।गाड़ी के मालिक दीप मोरे, जो महाराष्ट्र के अंबेडकर नगर ठाणे के निवासी हैं, के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम (एमवी एक्ट) के तहत चालान कर उन्हें छोड़ दिया गया।

हल्द्वानी: मार्ग चौड़ीकरण के चलते भारी जाम यातायात बुरी तरह प्रभावित

हल्द्वानी में नरीमन तिराहे से तिकोनिया तक रूट डायवर्जन के कारण मंगलवार को सड़कें जाम हो गईं। स्थानीय निवासी और पर्यटक दोनों ही इस जाम से परेशान हुए। मार्ग चौड़ीकरण के काम के चलते वाहनों का दबाव बढ़ गया, जिससे जाम की स्थिति पैदा हो गई। काठगोदाम से तिकोनिया तक के मार्ग पर कई वाहन धीमी गति से रेंगते नजर आए। मार्ग के चौड़ीकरण के लिए पेड़ों का कटान और बिजली के खंभों को शिफ्ट करने का काम चल रहा है, जिसके कारण यातायात में अवरोध हो रहा है। पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है, लेकिन तंग गलियों में जाम की समस्या बनी हुई है। सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि वाहनों के दबाव और रूट डायवर्जन के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हुई थी, जिसे जल्द ही नियंत्रित कर लिया गया।

नरीमन तिराहे पर पेड़ कटान का विरोध, प्रशासन ने लिया कदम वापस

यह भी पढें-Uttarakhand: लिव इन रिलेशन में रहने वाली युवती ने बच्‍ची को दिया जन्‍म, लड़के की भाभी ने दो दिन की मासूम को बेचा!

इस मंदिर को हटाने के विरोध में कई हिंदूवादी संगठनों के सदस्य सुबह से ही वहां जमा हो गए थे। विरोध की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने पेड़ को देर शाम तक नहीं काटा, जबकि बाकी स्थानों पर कटान का काम चलता रहा।

Share.
Leave A Reply