Demo

उत्तराखंड सरकार साहित्यकारों को साहित्य भूषण पुरस्कार देगी। पुरस्कार में पांच लाख रुपए की धनराशि दी जाएगी।उत्तराखंड में हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित एक समारोह में भाषा मंत्री ने घोषणा की कि राज्य सरकार साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले साहित्यकारों को सम्मानित करेगी। इस सम्मान के तहत पाँच लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी।

हिंदी दिवस पर उत्तराखंड राज भाषा संस्थान द्वारा आईआरडीटीए सभागार में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने शुभारंभ किया।इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, सरकार ने भाषा के उत्थान व संवर्धन के लिए किए कई काम किए हैं। राज्य में इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में हो रही है।

यह भी पढ़ें:बाबा रामदेव का बयान: मुस्लिम समाज के 50% लोग कुरान से परिचित हैं, जबकि हिंदुओं को गीता के अध्यायों की जानकारी नहीं है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर भाषा संस्थान की पुस्तक उत्तराखंड की लोक कथाएं का विमोचन किया। उन्होंने कविता लेखन में श्रेष्ठ रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।

Share.
Leave A Reply