Demo

Haldwani से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि यहां मुखानी थानाक्षेत्र के तल्ली बमोरी के मुकुल विहार स्थित एक बरातघर की दीवार से महिला का शव लटका मिला। बता दें कि बरातघर स्वामी की सूचना पर एसओ मुखानी रमेश बोहरा Team के साथ मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि महिला का शव दुपट्टे के फंदे से एक लोहे के पाइप के सहारे लटका हुआ था।

आपको बता दें कि रविवार सुबह एक महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। महिला की नाक से खून बह रहा था। बरातघर के CCTV Camera में भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। वहीं पड़ोस में निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों से पूछताछ में Police के हाथ कुछ नहीं लग सका है। इसी के साथ Police ने शव को Postmortem के लिए मोर्चरी भेज दिया है। वहीं Control Room और सभी थानों से उनके थानाक्षेत्रों में महिला गुमशुदगी के मामले खंगाले जा रहे हैं।

Share.
Leave A Reply