*दिन-ब-दिन सफलता के नए पायदान छू रही हरिद्वार पुलिस*
*एसएसपी हरिद्वार की अचूक कार्यशैली, पड़ रही अपराधियों पर भारी*
*24 घंटे के भीतर एक और बाइक चोर गिरोह पकड़ा*
*एक दर्जन मोटरसाइकिलें बरामद, चार गिरफ्तार*
*विभिन्न थाना क्षेत्र से चुराए गए थे दोपहिया वाहन*
*नशे का शौक पूरा करने को करते थे चोरी*
*चोरी के वाहनों को रिकवर करने के लिए टीमें गठित की गई हैं, जल्द और खुलासे होने की भी है उम्मीद- एसएसपी हरिद्वार*
*थाना झबरेडा*
चोरी किए गए वाहनों को बरामद करने व इन घटनाओं में लिप्त विभिन्न गिरोह से पर्दा उठाने के लिए SSP हरिद्वार श्री अजय सिंह के निर्देश पर गठित टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दोपहिया वाहनों की चोरी के अभ्यस्त गिरोह के 04 सदस्यों को दबोचकर विभिन्न क्षेत्र से चोरी की गई 12 मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
गुप्त सूचना पर काम करते हुए पुलिस टीम ने कल दिनांक 01.06.2023 को इकबालपुर कुंजा रोड स्थित महालक्ष्मी भट्टे के पास चेकिंग अभियान चलाकर 02 मोटर साईकिल पर सवार 04 संदिग्ध को दबोचा। गंभीर रूप से पूछताछ करने पर जानकारी मिली की उक्त दोनों मोटरसाइकिल चोरी की हैं। युवकों की निशानदेही पर ग्राम बेहड़की सहदाबाद से अन्य 10 अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद हुई।
कुल 12 मोटरसाइकिल में 02 थाना झबरेडा से, 03 सिविल लाईन कोतवाली रुडकी से, 01 कोतवाली मंगलौर से, 01 थाना नागल से चुराई गई हैं। शेष 05 मोटरसाइकिल की जानकारी की जा रही है। नशे के आदी अभियुक्त उक्त मोटर साईकिल को सस्ते दामों में बेचकर अपना खर्चा चलाते थे। बरामदगी के आधार पर थाना झबरेडा पर मु0अ0सं0 318/23 धारा 411, 413, 414, 34 भादवि व 41/102 द0प्र0सं0 पंजीकृत किया गया ।
*अभियुक्तों का विवरण-*
1.विशाल उर्फ विशू पुत्र भजन सिह निवासी बेहडकी सैदाबाद थाना झबरेडा
2. विक्की पुत्र स्व० तेलू राम निवासी उपरोक्त
3.राजन पुत्र मागेराम निवासी ग्राम बरवाला थाना शाहपुर जिला मु0नगर हाल पता कुन्जा रोड इकबालपुर
4. नितिश पुत्र नरेन्द्र निवासी ग्राम हासिमपुर थाना देवबन्द जिला सहारनपुर
*बरामद मो0सा0 का विवरण-*
1- स्प्लेंडर बाइक – 11
2- पैशन प्रो बाइक – 01
*पुलिस टीम*
1.SO झबरेड़ा धर्मेन्द्र राठी
1.उ0नि0 मनोज कुमार
2.उ0नि0 नवीन सिंह चौहान
3.का0 नसीबुद्दीन
4.का0 मुकेश
5.का0 देवेश
6.का0 रणवीर
7.का0 सुनील कुमार
8.का0 बसंत कुमार
9.का0 महिपाल CIU रुड़की
10.का0 रविंद्र खत्री CIU रुड़की