Demo

खबर उत्तराखंड के रुड़की में दो युवकों को चलती कार में स्टंट करना भारी पड़ गया। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस एक्ट में चालान कर दिया। साथ ही कार को सीज कर दिया है।


जी हाँ,बृहस्पतिवार को इकबालपुर लाठरदेवा मार्ग पर एक युवक चलती कार के बोनट पर बैठकर स्टंट कर वीडियो बना रहा था। जबकि दूसरा खिड़की पर लटका हुआ था। जान खतरे में डालकर स्टंट करने की वीडियो दोनों युवकों ने सोशल मीडिया पर डाल दी। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई।

यह भी पढ़े -*नशे का शौक पूरा करने को करते थे बाइक चोरी, 12 बाइक सहित पुलिस ने  4 चोरों को किया गिरफ्तार,जल्द होगा बड़ा खुलासा*


बता दें की पुलिस ने दोनों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की कार्रवाई पर दोनों युवक माफी मांगने लगे और भविष्य में स्टंट न करने की बात कही। एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि शाकिर निवासी रसूलपुर व शाहरुख निवासी लाठरदेवा, झबरेड़ा का चालान किया गया है।

Share.
Leave A Reply