Demo

खबर उत्तराखंड से जहाँ हरिद्वार के सिडकुल में हुए पोपीन हत्याकांड का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया। पोपीन की हत्या उसके ही दोस्त रविंद्र ने की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।


बता दें की प्रेसवार्ता कर एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पैसों के लालच में रविंद्र ने पोपीन के सिर पर ईंट से कई वार किए थे। हत्या करने के बाद आरोपी उसकी जेब से पैसे निकाल कर फरार हो गया था। उसके पास से 3200 रुपये की रकम बरामद हुई है।

यह भी पढ़े -*JE/AE भर्ती परीक्षा प्रकरण में एसआईटी को मिली एक और सफलता,₹50 हजार के इनामी सहित 03 आरोपी दबोचे*


दरअसल,बीते शुक्रवार को रोशनाबाद में हॉकी स्टेडियम के पास से हेतमपुर निवासी पोपीन का शव बरामद हुआ था। उसका चेहरा और गला पूरी तरह कुचला हुआ था। अगले दिन शव की शिनाख्त की गई थी। परिजनों ने शुरुआत में ही हत्या की आशंका जताई थी। मंगलवार की रात सिडकुल पुलिस ने इस मामले में पोपीन के दोस्त के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।

Share.
Leave A Reply