खबर हरिद्वार में शुक्रवार को विश्व हिन्दू परिषद के देशव्यापी अभियान के तहत बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान यात्रा के समापन पर सीएम पुष्कर सिंह धामी भी सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर पहुंचे।
बता दें की कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान कई कार्यकर्ताओं ने तलवारे लहरा दी। पुलिस ने उन्हें रोका तो कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद भीड़ को संभाला और हंगामा शांत कराया।