हरिद्वार पुलिस को मिली सफलता
24 घंटे के भीतर शत प्रतिशत बरामदगी के साथ दबोचे 02 शातिर चोर
ज्वैलरी शॉप में चोरी की घटना को दिया था अंजाम
लगभग ₹20 लाख कीमती चोरी की ज्वैलरी बरामद
आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वालों की खैर नहीं, एक-एक करके सब जेल जाएंगे:: एसएसपी हरिद्वार
कोतवाली रुड़की
दिनांक 20.04.2023 को शेख मोनिबर एम0आर0 ज्वैलर्स शिवाजी कालोनी द्वारा उनकी एम0 आर0 ज्वैलर्स की दुकान से अज्ञात व्यक्ति द्वारा बैग जिसमे नगदी व ज्वैलरी रखी थी, चोरी करने संबंधी मुकदमा दर्ज कराया गया था।
घटना के खुलासे हेतु एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में कोतवाली रुड़की व कोतवाली गंगनहर की संयुक्त टीम द्वारा घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तों मुसर्रफ उर्फ शाहिद उर्फ पप्पू व मीर आलम को नहर की पटरी सोनाली पुल के पास चोरी के सामान के साथ दबोचा गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1– मुसर्रफ उर्फ शाहिद उर्फ पप्पू पुत्र अशरफ निवासी ग्राम टोडा कल्याणपुर थाना कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार
2– मीर आलम पुत्र मौहसीन निवासी ग्राम टोडा कल्याणपुर थाना कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार
▶️ बरामदगी
1️⃣ अभियुक्त मुसर्रफ उर्फ शाहिद उर्फ पप्पू से बरामद
१– 02- हार
२– 01 बड़ी नथ
३– 01 छोटी नथ
४– 02 मंगल सूत्र
५– 06 जोड़ी कान के कुन्डल
६-16 पेन्डेन्ट
2️⃣ अभियुक्त मीर आलम से बरामद
1– 08 चैन
2– 09 तबीजी
3– 01 जोड़ी कान के टाप्स
4– 01 कान का टाप्स
5– 21 पाईपपेन्डेन्ट
6-आधार कार्ड की छायाप्रति आदि
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 करमवीर सिंह
2- उ0नि0 मनोज रावत
3- उ0नि0 अनिल बिष्ट
4- कानि0 अनिल शर्मा
5- कानि0 सुमन
6- कानि0 सुभाष