Demo

*पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी, लखनऊ का मोबाइल चोर नवाब दबोचा*

*कब्जे से चोरी के 22 महंगे मोबाइलों, 06 स्कूटी की चाबियां व 16 सिम कार्ड बरामद*

*कीमत 8 से 10 लाख रुपए के करीब, एप्पल व अन्य कंपनियों के महंगे मोबाइल भी हैं शामिल*

*बीटेक का छात्र है चोर, घाटों के पास नहाने वालों की स्कूटी को बनाता था निशाना*

*चोर को दबोचने में सीपीयू टीम व थाना कनखल पुलिस की रही महत्वपूर्ण भूमिका*

*B.tech के छात्र का चोरी करना सोचनीय विषय, टीम का काम काबिलेतारीफ :: एसएसपी अजय सिंह*

*थाना कनखल*

दिनांक 14 जून 2023 को सुखधाम दादू बाग कनखल निवास शिवांश माहेश्वरी द्वारा थाना कनखल में आकर सूचना दे गई कि प्रेम नगर आश्रम पुल के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी व उसके दोस्त की स्कूटी से मोबाइल चोरी कर लिए थे। सूचना पर तुरंत मुवमेंट दिखाते हुए घटनास्थल के नजदीक मौजूद सीपीयू में तैनात हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह व कॉन्स्टेबल प्रदीप सिंह ने एक युवक को पकड़ कर उसके कब्जे दोनों मोबाइल बरामद हुए हैं।

पकड़े गए व्यक्ति से सख्ती से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि वह B.S.M. डिग्री कॉलेज रुड़की से बीटेक मैकेनिकल की पढ़ाई कर रहा है और वर्तमान में कनखल में ही राजपूत धर्मशाला में रह रहा है। घर से खर्चे के पैसे ना मिलने पर आरोपी युवक द्वारा मोबाइल चोरी करने का तरीका ढूंढा गया और स्कूटी की कई सारी चाबियां बनवा कर घाटों के आसपास खड़ी स्कूटी से मोबाइल चुराने लगा। अभियुक्त की निशांदेही पर पुलिस टीम ने चोरी के कुल 22 मोबाइल, 06 चाबियां, 16 सिम कार्ड व 03 मेमोरी कार्ड बरामद किए गए।

*बरामद माल-* 1- एप्पल, वीवो, redme, Oppo, oneplus के कुल 22 मोबाइल फोन2- स्कूटी की 06 मास्टर चाबियां, 3- 16 सिम कार्ड व 03 मेमोरी कार्ड *

अभियुक्त का विवरण-* नवनीत सिंह पुत्र कमल किशोर निवासी आगा मीर देवड़ी, सुभाष नगर, थाना वजीरगंज, लखनऊ, उ0प्र0 *

पुलिस टीम-*(1) SI भजराम चौहान(2) SI कमलकांत रतूड़ी(3) C. गोपाल सिंह (सीपीयू)(4) C. प्रदीप सिंह (सीपीयू)(5) C. अरविंद नौटियाल (थाना कनखल) (6) C. जसवीर (थाना कनखल)

Share.
Leave A Reply