हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के जिला महिला हॉस्पिटल के बाहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला एक व्यक्ति की सरेआम चप्पलों से पिटाई करती दिख रही है. वहां पर मौजूद किसी ने पिटाई का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
यह भी पढ़े – भोपाल में प्रदर्शन कर रहे NSUI कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज
दर्शियों के मुताबिक महिला बहुत गुस्से में थी. महिला का आरोप था कि उसने महिला को गलत इरादे से छुआ है और उसे कई दिनों से परेशान कर रहा था. छेड़खानी से नाराज महिला ने सरेआम आरोपी की चप्पलों से पिटाई कर दी.
हरिद्वार कोतवाली इंचार्ज राजेंद्र कठैत का कहना है कि इस संबंध में अभी तक कोतवाली पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है लेकिन पुलिस वीडियो का संज्ञान लेकर मामले की जांच कर रही है.
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें,
Share this story