हरिद्वार: गणपति विसर्जन के दौरान रविवार रात को हरिद्वार में गंगाघाट पर एक हादसा होने से बच गया. गणपति विसर्जन के दौरान घाट पर अचानक एक महिला का पैर फिसल गया. महिला सीधे गंगा में जा गिरी. पानी का बहाव तेज होने के कारण महिला को संभलने का मौका भी नहीं मिला. वो गंगा में डूबने लगी. तभी मौके पर मौजूद कुछ युवकों ने हिम्मत दिखाते हुए गंगा में छलांग लगा दी. बड़ी मुश्किल से महिला को बचाया गया.
कटाघटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. घटना प्रेम नगर घाट की है. जानकारी के मुताबिक प्रेम नगर घाट पर श्रद्धालुओं का एक ग्रुप गणपति विसर्जन के लिए पहुंचा था. इसी दौरान महिला का पैर फिसल गया और वो गंगा में डूबने लगी
यह भी पढ़े – 1 नवंबर से पर्यटकों के लिए शुरू होगा फांटो जोन, मिलेंगी ये सुविधाएं
महिला को डूबते देख कुछ लोगों ने शोर मचाया. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने गंगा में छलाग लगा दी. इन साहसी लोगों ने महिला को बचा लिया. यदि थोड़ी सी और देर हो जाती तो महिला डूब सकती थी. दरअसल वहां पानी की बहाव काफी तेज था.
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें,
Share this story