Demo

सिंचाई विभाग ने गंगनहर को किया बंद, दीपावली पर छोड़ा जाएगा पानी

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार से कानपुर तक जाने वाली उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की गंगनहर को बीते रात से बंद कर दिया गया है. अब गंगनहर को 4 नवंबर दीपावली की रात को खोला जाएगा. गंगनहर को करीब 20 दिन वार्षिक मरम्मत और साफ सफाई के लिए बंद किया गया है. हर साल गंगनहर को इसी समय सफाई के लिए बंद किया जाता है.

गौर हो कि गंगनहर बंद हो जाने से हरिद्वार पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को थोड़ी परेशानियों का सामना उठाना पड़ सकता है. हरकी पैड़ी पर स्नान करने में थोड़ी दिक्कत आ सकती है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश और एनसीआर में पानी की किल्लत होगी

यह भी पढ़े – ITBP की पासिंग आउट परेड संपन्न, 38 जांबाज अफसरों ने ली शपथ

उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ शिवकुमार कौशिक ने बताया कि हर साल सफाई और मरम्मत के नाम पर गंगनहर को बंद किया जाता है. इस बार भी गंगनहर को बंद कर दिया गया है, इस दौरान नहर की साफ- सफाई और मरम्मत के कार्य किए जाएंगे. 4 नवंबर को दीपावली के दिन नहर खोली जाएगी. इस दौरान श्रद्धालुओं के स्नान के लिए हरकी पैड़ी पर पर्याप्त जल छोड़ा जाएगा.

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए  यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए  यहां क्लिक करें,

Share this story

Share.
Leave A Reply