हरिद्वार में गंगा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने के कारण 12 कांवड़ यात्री नदी के बीच फंस गए। शुक्रवार की सुबह बैराज से अचानक पानी छोड़े जाने के बाद यह घटना हुई। पहाड़ों में बारिश के चलते पिछले दो दिन से गंगा में कम जल छोड़ा जा रहा था। कांवड़ यात्री बड़ी धारा में उछल कूद कर रहे थे, जब यह हादसा हुआ। एसडीआरएफ और रुड़की स्थित बीईजी सेंटर के आर्मी जवानों ने तुरंत ही बचाव कार्य शुरू किया और सभी फंसे हुए कांवड़ियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
यह भी पढें- उत्तराखंड में निशानेबाजों के लिए बड़ी खबर…अक्टूबर तक देहरादून में अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज तैयार होगी
इस घटना के समय कांवड़ मेले का आखिरी दिन था और शुक्रवार को शिवालयों में जलाभिषेक किया जा रहा है। इस बार मेले में चार करोड़ चार लाख 40 हजार कांवड़ यात्री पहुंचे हैं, जबकि पिछले साल चार करोड़ सात लाख कांवड़ यात्री हरिद्वार पहुंचे थे। कांवड़ मेले की शुरुआत 22 जुलाई से हुई थी और आज शुक्रवार को जलाभिषेक के साथ इसका समापन हो रहा है।