Demo

हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र में नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांगड़ी स्थित एक शराब के ठेके के पास लोगों को एक अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा अपनी टीम के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और विभिन्न साक्ष्य एकत्रित किए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि इस घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है और मृतक की पहचान करने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा और दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढें- Dehradun:10,000 के इनामी बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश घायल

Share.
Leave A Reply