आईएमए (भारतीय सैन्य अकादमी) में पासिंग आउट परेड और अन्य कार्यक्रमों के चलते 10 से 14 दिसंबर तक देहरादून में कुछ खास समयावधि के लिए यातायात प्लान में बदलाव किया गया है। यातायात पुलिस ने इस दौरान आईएमए क्षेत्र को जीरो जोन घोषित कर दिया है। तय समय के दौरान इस क्षेत्र की ओर किसी भी प्रकार का यातायात नहीं जाएगा।
इन तारीखों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
- 10 दिसंबर: सुबह 7:30 से 11:30 बजे तक।
- 12 दिसंबर: सुबह 7:00 से 11:00 बजे तक और शाम 4:00 से 7:30 बजे तक।
- 13 दिसंबर: सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक और शाम 4:00 से 7:30 बजे तक।
- 14 दिसंबर: सुबह 7:00 से दोपहर 12:00 बजे तक।
रूट डायवर्जन प्लान
- बल्लूपुर से प्रेमनगर:
बल्लूपुर से प्रेमनगर जाने वाले वाहन रांघड़वाला तिराहा से मिट्ठी बेरी होते हुए प्रेमनगर जाएंगे। - प्रेमनगर से शहर की ओर:
प्रेमनगर से शहर आने वाले वाहनों को प्रेमनगर चौक से दरू चौक, मिट्ठी बेरी होते हुए शिमला बाईपास रोड के जरिए निरंजनपुर मंडी की ओर भेजा जाएगा।- जरूरत पड़ने पर, प्रेमनगर से आने वाले वाहनों को एमटी सेक्शन गेट से आईएमए के अंदर होते हुए रांघड़वाला की ओर भेजा जाएगा।
- सेलाकुई-भाऊवाला से शहर की ओर:
सेलाकुई और भाऊवाला से आने वाले वाहन धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुए नया गांव से शहर भेजे जाएंगे। - भारी वाहन:
देहरादून से विकासनगर जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास रोड से डायवर्ट कर धर्मावाला की ओर भेजा जाएगा।
विशेष दिशा-निर्देश
यातायात पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि तय रूट का पालन करें और आईएमए के आसपास अनावश्यक यात्रा से बचें। किसी भी आपात स्थिति के लिए स्थानीय पुलिस सहायता उपलब्ध रहेगी।