हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में रविवार रात पुलिस और डकैती के आरोपियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि उसका साथी मौके से फरार होने में सफल रहा। मारे गए बदमाश की पहचान पंजाब निवासी के रूप में की गई है। पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी हुई है।घटना तब शुरू हुई जब पुलिस टीम भेल तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान, बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध पुलिस को देख तेजी से भागने लगे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने अचानक पुलिस पर फायरिंग कर दी और धनौरी की ओर भाग निकले। मामले की गंभीरता को देखते हुए बहादराबाद, रानीपुर, ज्वालापुर समेत आसपास के कई थानों की पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस और अपराध शाखा (CIU) की संयुक्त टीम ने बदमाशों का पीछा किया, जिसके बाद धनौरी मार्ग पर एक बार फिर दोनों पक्षों में फायरिंग हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के सीने और अन्य स्थानों पर गोलियां लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा।घटना के तुरंत बाद हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह और सीओ ज्वालापुर नताशा सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मुठभेड़ की जानकारी ली। एसएसपी डोबाल ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश मारा गया है। प्रारंभिक जांच में मृतक का हुलिया हाल ही में श्रीबालाजी ज्वेलर्स में हुई डकैती के आरोपियों से मिलता-जुलता है, हालांकि इसकी पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही हो पाएगी।पुलिस अब फरार बदमाश की तलाश के लिए सघन तलाशी अभियान चला रही है। घटनास्थल से बरामद सामान की भी जांच की जा रही है, ताकि इस मामले से जुड़े और सुराग मिल सकें।
यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री धामी के हाथों उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग का शुभारम्भ, सोनू सूद भी रहे मौजूद