हरिद्वार में गुरुवार देर रात शांतरशाह पुलिस चौकी के पास दो कांवड़ यात्रियों की बाइक की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में पांच कांवड़ यात्री घायल हो गए। घटना रात 11 बजे हुई, जब डाक कांवड़ ले जाते कांवड़ियों की दो मोटर साइकिल आमने-सामने से टकरा गईं। घायलों को पुलिस ने तुरंत इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

घायलों के नाम और चोटें इस प्रकार हैं:

1. नितिन (19 वर्ष), निवासी ग्राम लाखन, तहसील धौलाना, हापुड़ – दाहिने घुटने व सर में चोट।

2. विनोद (20 वर्ष), निवासी उपरोक्त – सर में व दाहिने पैर के पंजे में चोट।

3. दीपक उर्फ टिंकू (27 वर्ष), निवासी बुच्चा खेड़ी, कैराना – दाहिने घुटने में चोट।

4. छोटू उर्फ उमेश (18 वर्ष), निवासी लाखन, तहसील धौलाना, हापुड़ – दाहिने पैर और बाएं हाथ में चोट।

5. हरिओम (23 वर्ष), निवासी लाखन, तहसील धौलाना, हापुड़ – दाहिने पैर में चोट।

यह भी पढें- केदारनाथ में भूस्खलन: 16 लापता, 1000 यात्री फंसे; गृह मंत्री अमित शाह ने लिया हाल का जायजा

पुलिस और एसपीओ टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल कांवड़ियों को अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों के अनुसार सभी घायलों की हालत स्थिर है और उन्हें उपचार मिलने पर किसी की जान को खतरा नहीं है।

Share.
Leave A Reply