हरिद्वार के रानीपुर मोड़ स्थित बाला जी ज्वैलर्स में रविवार को दिनदहाड़े डकैती की सनसनीखेज घटना ने शहर में हड़कंप मचा दिया। दो मोटरसाइकिलों पर सवार छह बदमाशों ने शोरूम में घुसते ही शोरूम मालिक पर दो गोलियां चलाईं। इस दौरान बदमाशों ने मिर्ची पाउडर का इस्तेमाल कर वारदात को अंजाम दिया।
सूत्रों के अनुसार, बदमाशों ने फायरिंग के बाद शोरूम का कीमती सामान लूटा और मौके से फरार हो गए। वारदात के तुरंत बाद पूरे जिले में नाकेबंदी कर दी गई है, और पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। घटना के दौरान किसी भी बदमाश ने अपना चेहरा नहीं ढका था, और उनकी उम्र 20 से 28 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं। शोरूम के अंदर से जरूरी जानकारी जुटाई जा रही है। शहर में इस घटना के बाद से दहशत का माहौल है, और पुलिस प्रशासन चौकसी बढ़ाने में जुटा हुआ है।