Demo

हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन में हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। करीब पांच बदमाशों ने जनरल कोच में सवार यात्रियों से मोबाइल फोन और नकदी छीन ली। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

यह वारदात हरिद्वार और मोतीचूर रेलवे स्टेशन के बीच घटित हुई। ट्रेन में महावीर नगर, फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) निवासी प्रभव शुक्ला और आयुष प्रताप सिंह सफर कर रहे थे। जैसे ही ट्रेन हरिद्वार स्टेशन से रवाना हुई, बदमाशों ने दोनों पर हमला कर दिया। धारदार हथियार और रॉड के दम पर बदमाशों ने दोनों से मोबाइल और नकदी लूट ली।

इसके अलावा, कोच में मौजूद अन्य यात्रियों को भी बदमाशों ने अपना शिकार बनाया। ट्रेन जब मोतीचूर स्टेशन पर रुकी, तो आरोपी जंगल की ओर फरार हो गए।

घटना के बाद ऋषिकेश पहुंचने पर पीड़ितों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मामले की जानकारी मिलते ही जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) के अधिकारी हरकत में आए। जीआरपी एसओ अनुज सिंह ने बताया कि प्रभव शुक्ला की शिकायत पर लूट का मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल, आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।

यह भी पढें- Dehradun IMA POP: पासिंग आउट परेड में देश को मिले 456 युवा अफसर, 35 विदेशी कैडेट्स ने भी किया सफल समापन

Share.
Leave A Reply