हरिद्वार पुलिस ने एटीएम बदलकर पैसे निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 29 एटीएम कार्ड, नगद ₹15,000, 02 मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
अभियुक्तों की पहचान पिंटू कुमार और शिवम के रूप में हुई है. वे शनिवार और रविवार को एटीएम के आसपास खड़े होकर ऐसे लोगों को शिकार बनाते थे, जिन्हें एटीएम चलाने का कम ज्ञान होता था. वे लोगों को मदद के बहाने अपना एटीएम कार्ड देते थे और फिर उनका कार्ड बदल लेते थे. बाद में वे कार्ड का इस्तेमाल पैसे निकालने के लिए करते थे.
पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों ने हरिद्वार के अलावा अन्य शहरों में भी इसी तरह के वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस उनसे अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने लोगों को एटीएम कार्ड बदलने की घटनाओं के प्रति जागरूक रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करने से पहले ध्यान से देख लें कि कार्ड बदला हुआ तो नहीं है. अगर कार्ड बदला हुआ है तो तुरंत बैंक को सूचित करें.
यहां कुछ सुरक्षा उपाय दिए गए हैं, जिनसे आप एटीएम कार्ड बदलने की घटनाओं से बच सकते हैं:
- एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करने से पहले ध्यान से देख लें कि कार्ड बदला हुआ तो नहीं है.
- एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते समय किसी भी अजनबी से मदद न लें.
- एटीएम कार्ड का पिन किसी को न बताएं.
- एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते समय अपने आसपास का ध्यान रखें.
- अगर आपको लगता है कि आपका एटीएम कार्ड बदल गया है, तो तुरंत बैंक को सूचित करें.
नाम पता अभियुक्त-
1-पिंटू कुमार पुत्र राजकुमार निवासी महाराणा प्रताप की मूर्ति के पास फेरूपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार
2-शिवम पुत्र जगपाल निवासी ग्राम लाहाक कला थाना मंडावली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश
अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0स0622/23 धारा 420 आईपीसी(कोतवाली ज्वालापुर)
2-मु0अ0स0574/23 धारा 420आईपीसी(कोतवाली ज्वालापुर)
3-मु0अ0स016/2023 धारा 420 आईपीसी( कोतवाली रानीपुर)
4-मु0अ0स0486/2023 धारा 420 आईपीसी (कोतवाली गंगनहर)
5-मु0अ0स0506/2023 धारा 420 आईपीसी (कोतवाली रुड़की)
बरामदगी-
1- 29 एटीएम कार्ड (विभिन्न बैंकों के)
2- ₹15000 नगद
3- 01 मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस
4- 02 मोबाइल फोन
पुलिस टीम
1-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर कुंदन सिंह राणा
2-वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष सेमवाल
3-उपनिरीक्षक सुधांशु कौशिक
4-उपनिरीक्षक विकास रावत
5-हेड कांस्टेबल प्रेम सिंह
6-का0संदीप सिंह
7-का0सुनील दत्त शर्मा
8-हे0का0विवेक यादव(CIU)
9-का0अनिल बिष्ट
10-का0अमित गौड
11-का0राजेश बिष्ट
12-का0दीपक चौधरी