Demo

हरिद्वार के भेल क्षेत्र में अज्ञात युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। कारों से खतरनाक स्टंट किए और खुलेआम हवाई फायरिंग की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरिद्वार पुलिस हरकत में आई। एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

70 अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मिली जानकारी के अनुसार, हुड़दंग मचाने वाले युवक रानीपुर के एक प्रतिष्ठित स्कूल के छात्र बताए जा रहे हैं। तीन दिन पहले इन छात्रों ने सिडकुल स्थित एक होटल में फेयरवेल पार्टी मनाई थी। इसके बाद युवकों ने कारों का काफिला लेकर भेल क्षेत्र की सड़कों पर स्टंटबाजी की और हवाई फायरिंग भी की। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने रानीपुर कोतवाली पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। कोतवाली पुलिस ने एसआई देवेंद्र पाल की शिकायत पर 70 अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया। आरोप है कि इन युवकों ने न केवल सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डाला, बल्कि आदर्श आचार संहिता का भी उल्लंघन किया।

आमजन की सुरक्षा को खतरा

हुड़दंगियों द्वारा सड़कों पर काफिला लेकर स्टंट करने और फायरिंग करने से आमजन की सुरक्षा को बड़ा खतरा उत्पन्न हुआ। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पहचान के बाद उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं: एसएसपी

एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस मामले में पूरी गंभीरता से जांच कर रही है।

यह भी पढें- IND vs AUS 5th Test 2025 Day 3 Scorecard: WTC फाइनल से बाहर हुई टीम इंडिया! ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर 3-1 से सीरीज अपने नाम की, 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा, यहां देखें पूरा स्कोरकार्ड

Share.
Leave A Reply