कनखल थाना क्षेत्र में एक और चोरी की वारदात, पुलिस जांच में जुटी
हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में स्थित एक शराब के ठेके में देर रात चोरों ने सेंध लगाकर नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह वारदात ठेके में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसमें चोरों की शातिराना हरकतें स्पष्ट दिखाई दे रही हैं। ठेका संचालक की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
रात के अंधेरे में दिया चोरी को अंजाम
कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने जानकारी दी कि यह घटना बीती रात करीब 2:30 बजे हुई, जब दो चोर जगदीशपुर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के ताले तोड़कर अंदर घुसे और वहां रखे 45 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। ठेका संचालक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीसीटीवी फुटेज से सुराग जुटाने की कोशिश
चोरी की इस वारदात के बाद पुलिस ने ठेके और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। इसके अलावा, पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर इस मामले का खुलासा किया जाएगा।
पहले भी हो चुकी है चोरी की घटना
गौरतलब है कि इससे पहले भी जगदीशपुर क्षेत्र में शराब के ठेके में चोरी की एक घटना हो चुकी है, जब चोर दीवार तोड़कर अंदर घुसे थे और नकदी लेकर फरार हो गए थे। अब यह दूसरी बार है जब इसी इलाके में चोरी की वारदात सामने आई है, जिससे स्थानीय व्यापारियों में चिंता बढ़ गई है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू की जांच कर रही है।
यह भी पढें- पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन की तबीयत बिगड़ी, देहरादून रेफर