हरिद्वार के पथरी क्षेत्र के शाहपुर में देसी शराब के ठेके पर मिलावटी शराब बेचने के मामले का खुलासा होने के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस गंभीर मामले का संज्ञान लेते हुए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई के आदेश दिए।
आबकारी विभाग के अधिकारी सस्पेंड और ट्रांसफर
इस मामले में हरिद्वार सर्किल में तैनात आबकारी इंस्पेक्टर संजय रावत को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं, जिला आबकारी अधिकारी हरीश जोशी का तबादला हल्द्वानी कर दिया गया है। साथ ही, शाहपुर स्थित विवादित शराब ठेके को सील कर दिया गया है।
मिलावटखोरी का मास्टरमाइंड अनुज्ञापी
दुकान का अनुज्ञापी इस मिलावटखोरी का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। देहरादून जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा के नेतृत्व में सोमवार को छापेमारी के दौरान ठेके पर मिलावटी शराब बिकती पाई गई। इस दौरान टैट्रा पैक से सीरिंज की मदद से शराब निकालकर उसमें पानी या अन्य तरल पदार्थ मिलाकर उसे दोबारा फेविक्विक से सील किया जा रहा था।
स्थानीय आबकारी विभाग की भूमिका संदिग्ध
कार्रवाई के बाद हरिद्वार के आबकारी विभाग की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं। पूरे मामले में विभाग की लापरवाही उजागर हुई है, क्योंकि उन्हें इस अवैध गतिविधि की भनक तक नहीं लगी।
कड़ी कार्रवाई के निर्देश
मुख्यमंत्री ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। अनुज्ञापी और अन्य दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई की जा रही है। इस घटना ने प्रशासन और आबकारी विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इस घटना से स्थानीय जनता में भी आक्रोश है और वे दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।