हरिद्वार के टिहरी विस्थापित कॉलोनी में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। शुक्रवार रात करीब आठ बजे एक युवक ने अपनी पत्नी और सास की गोली मारकर हत्या कर दी और इसके बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही हरिद्वार पुलिस हरकत में आई। मौके पर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार और एसपी क्राइम पंकज गैरोला पहुंचे और जांच शुरू की।
पुलिस के मुताबिक, मृतक परिवार दिल्ली का रहने वाला था और युवक घटना से एक दिन पहले ही हरिद्वार आया था। प्राथमिक जानकारी के आधार पर पता चला है कि युवक के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के हरिद्वार पहुंचने के बाद ही पूरे मामले की तस्वीर साफ हो सकेगी।
फिलहाल, इस हृदयविदारक घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
यह भी पढें- उत्तराखंड में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: दीपम सेठ बने नए डीजीपी, अभिनव कुमार को एडीजी जेल की जिम्मेदारी