गढ़वाल परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) राजीव स्वरूप ने थानाध्यक्षों की लापरवाही पर सख्त रुख अपनाते हुए उन्हें उनके कर्तव्यों का पालन करने की सख्त हिदायत दी है। उन्होंने निर्देश दिया है कि बिना किसी आवश्यक कार्य के कोई भी थानाध्यक्ष रेंज कार्यालय न पहुंचे। यदि किसी थानाध्यक्ष को जरूरी कार्यवश रेंज कार्यालय आना हो, तो वह एसएसपी से अनुमति लेकर ही आए। बिना अनुमति या कारण के कार्यालय पहुंचने वालों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
आईजी ने दिया क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने का निर्देश
शुक्रवार को कुछ थानाध्यक्ष रेंज कार्यालय में आईजी से मिलने पहुंचे थे। उसी समय आईजी राजीव स्वरूप हरिद्वार से आए कुछ शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुन रहे थे। जब उन्होंने बाहर निकलकर देखा कि थानाध्यक्ष बिना किसी ठोस कारण के वहां बैठे हैं, तो वह नाराज हो गए। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्रों में पुलिसिंग को मजबूत करें और जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करें।
अनावश्यक कार्यालय पहुंचने पर होगी कार्रवाई
आईजी ने स्पष्ट किया कि थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने स्टाफ को निर्देश दिया कि बिना जरूरी काम के किसी भी थानाध्यक्ष को उनसे मिलने की अनुमति न दी जाए। यदि किसी को आवश्यक कार्य हो, तो पहले एसएसपी से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि बिना कार्य के कार्यालय आने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
नशा तस्करों और महिला अपराधों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
आईजी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि नशे के कारोबार से जुड़े तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करें। महिला और बाल अपराधों को गंभीरता से लेते हुए पीड़ितों की शिकायतों का तत्काल समाधान करें। उन्होंने थानों में आने वाले शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को प्राथमिकता देने और उनकी शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
पलटन बाजार में अतिक्रमण पर पुलिस का शिकंजा, ठेलियां और सामान जब्त
शहर में अतिक्रमण की बढ़ती शिकायतों के बाद पलटन बाजार में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। शुक्रवार को शहर कोतवाली पुलिस ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए दुकानों के बाहर रखे अवैध सामान और ठेलियों को जब्त किया।
24 लोगों पर जुर्माना, 15 रिंग और 20 ठेलियां जब्त
कार्रवाई के दौरान दुकानों के बाहर और फुटपाथ पर रखे 15 रिंग और 20 ठेलियां जब्त कर शहर कोतवाली में दाखिल की गईं। वहीं, 24 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालान करते हुए 6,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
एसएसपी ने दिए सख्त निर्देश
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शहर में अतिक्रमण के कारण आवागमन बाधित हो रहा था। इसे देखते हुए अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं। पुलिस ने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि भविष्य में अतिक्रमण करते पाए जाने पर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस तरह की सख्ती से गढ़वाल क्षेत्र में कानून व्यवस्था और सार्वजनिक व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने की उम्मीद है।