महिला ने दर्ज कराई शिकायत, पुलिस ने शुरू की जांच
देहरादून के पटेल नगर क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने लिव-इन पार्टनर पर 13 साल तक शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी अब उसकी 10 साल की जैविक बेटी के साथ भी अश्लील हरकतें कर रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
2012 में हुई थी जान-पहचान, शादी का झांसा देकर बनाए संबंध
आईएसबीटी क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने शिकायत में बताया कि साल 2012 में उसकी मुलाकात आरोपी से हुई थी। पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई, फिर उसने उसे प्रेम जाल में फंसाकर शादी का वादा किया। इसी भरोसे के चलते दोनों का रिश्ता आगे बढ़ा, लेकिन जब परिवार को इस बारे में पता चला तो उन्होंने इस रिश्ते का विरोध किया और पीड़िता को घर से निकाल दिया।
लिव-इन में रहने के दौरान बनी मां, शादी के लिए करता रहा टाल-मटोल
परिवार से अलग होने के बाद महिला ने किराए पर कमरा लेकर रहना शुरू किया। इस दौरान आरोपी शादी का झांसा देकर लगातार उसके साथ संबंध बनाता रहा। साल 2015 में वह गर्भवती हो गई और नवंबर में उसने एक बच्ची को जन्म दिया। जब महिला ने शादी की बात दोबारा उठाई तो आरोपी बहाने बनाकर टालता रहा।
पहले से शादीशुदा था आरोपी, दो बच्चों का पिता निकला
कुछ समय बाद महिला को पता चला कि उसका लिव-इन पार्टनर पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। यह सच्चाई सामने आने के बाद महिला ने उससे अलग होने की बात कही, लेकिन आरोपी ने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी।
अब बेटी को बना रहा है शोषण का शिकार, धमकाने का भी आरोप
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी अब उसकी 10 साल की जैविक बेटी के साथ भी अश्लील हरकतें करने लगा है। जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसने जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, आरोपी का भाई पार्षद है और वह इसी प्रभाव का इस्तेमाल कर महिला को डराने की कोशिश करता है।
पुलिस ने किया मामला दर्ज, आरोपी की तलाश जारी
कोतवाली पटेल नगर के प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है और आगे की जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी के खिलाफ पहले से कोई आपराधिक मामला तो दर्ज नहीं है।
यह भी पढें- रामनगर में प्रेम प्रसंग के चलते दर्दनाक अंत: मजदूर और महिला की संदिग्ध मौत